जुयाल ने राजकीय अन्न भंडारण में औचक निरीक्षण किया

पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल ने राजकीय अन्न भंडारण में औचक निरीक्षण किया


             जनता से मिल रही शिकायतों के आधार पर  पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल ने टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजकीय अन्न भंडार का निरीक्षण किया। इस दौरान  गेहूं का सैंपल भरा। स्टॉक के विवरण का भी ब्योरा लिया गया।शहर की दुकानों में गेहूं की क्वालिटी की जांच के लिए प्रशांत बिष्ट, पूर्ति निरीक्षक, हेमंत अग्रवाल, रवि शर्मा, कैलाश अग्रवाल, अरुण शाह, प्रदीप बंसल, डीसीएफ चुक्खूवाला कनाट प्लेस आदि दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह अन्य पूर्ति निरीक्षकों की ओर से अपने क्षेत्रों की पांच दुकानों में खाद्यान्न गुणवत्ता जांच की गई। निरीक्षण करने पर गेहूं की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत दुकान पर विधिवत रूप से सैंपल लेना सुनिश्चित करें। पूर्ति निरीक्षकों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही समय-समय पर सभी जगह पूरी निगरानी रखे जाने को कहा गया। कहा गया कि कोई भी शिकायत आने पर तुरंत एक्शन लिया जाए। यदि शिकायतों की अनदेखी की जाती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।